हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जो हाल फिलहाल में देशभर की मीडिया में सुर्खियां बन गयी. खबर आई थी की बांदा में शादी के मंडप से बंदूक के दम पर एक प्रेमिका ने दूल्हे को किडनैप कर लिया .. फिलहाल लड़की पुलिस की गिरप्त में है .. और अब से चंद मिनट में वही लड़की वर्षा साहू हमारे साथ होगी .. और साथ में होगा वो दूल्हा जिसे पीडित बताया जा रहा है .. लेकिन उससे पहले आपको जल्दी से ये पूरा मामला दिखाते हैं.