पिस्टल की नोक पर शादी के मंडपसे दूल्हे को अगवा करनेवाली रिवाल्वर रानी के चेहरे से आखिरकार नक़ाब हट ही गया. पुलिस ने उस लड़की को बांदा से गिरफ्तार कर लिया, जिसने सोमवार की आधी रात शादी के मंडप से दूल्हे को हथियारों के दम पर अगवा कर लिया. लड़की मानें तो दूल्हा उसका आठ साल पुराना ब्वॉयफ्रेंड है, जो मजबूरी में कहीं और शादी कर रहा था. हालांकि अगवा हुए दूल्हे का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है.