राहुल की शादी तो एक रिएलिटी शो ने करवा दी लेकिन उनका हनीमून होगा कोर्ट की मर्जी से. करीब चार साल पुराने ड्रग्स के मामले की वजह से राहुल का पासपोर्ट कोर्ट में जमा है. अब राहुल पटियाला हाउस कोर्ट से पासपोर्ट दिए जाने की गुहार लगा रहे है ताकि वो अपना हनीमून बना सके.