scorecardresearch
 

सबसे अनोखी शादी करेंगे राहुल महाजन

रियलटी टीवी पर राहुल महाजन की शादी में अब कुछ ही वक्त बचा है. राहुल अपनी वधू को चुनने की अंतिम तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनके सामने एक नहीं, तीन दुल्हनें हैं.

Advertisement
X

रियलटी टीवी पर राहुल महाजन की शादी में अब कुछ ही वक्त बचा है. राहुल अपनी वधू को चुनने की अंतिम तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनके सामने एक नहीं, तीन दुल्हनें हैं. कोलकाता की डिम्पी, फरीदाबाद की निकुंज और दिल्ली की हरप्रीत. तीनों राहुल को अपना बनाने की होड़ में हैं, इसलिए सबके जेहन में बस यही सवाल है कि कौन बनेगी राहुल की दुल्हन.
राहुल का सेहरा बांधने का वक्त आ गया है. राहुल की दुल्हनिया बनने के लिए 3 लड़कियां बेकरार हैं, जिसमें एक है छैल-छबीली, दूसरी है नखरेवाली, तीसरी है भोलीभाली. तीनों ही राहुल को अपना दूल्हा बनाना चाहती हैं. राहुल का दिल किस पर आया है, इसका फैसला अब जल्द ही होने जा रहा है.
डिंपी, हरप्रीत छाबड़ा और निकुंज में से कोई एक राहुल के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरेंगी. देखना ये है कि स्वयंवर में आई कौन सी दुल्हन साजन के साथ ससुराल जाएगी.
रियलिटी शो में राहुल महाजन इतिहास की सबसे अनोखी शादी करने जा रहे हैं. इसी शो के जरिए वो वधू का चुनाव कर रहे हैं. जाहिर है कि यह रिय़लिटी शादी बड़ी खर्चीली साबित हो रही है. दूल्हा बनने के लिए राहुल ने करोड़ों लिए ही, बाकी रस्मों पर भी पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. बहरहाल, सस्‍पेंस पर से पर्दा अब उठने ही वाला है.

Advertisement
Advertisement