scorecardresearch
 

पासपोर्ट के लिए कल दिल्ली में अदालत में पेश होंगे राहुल महाजन

एक टीवी शो में शनिवार को डिंपली गांगुली से शादी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन अपने पासपोर्ट को पाने के लिए सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई के लिए पेश होंगे.

Advertisement
X

एक टीवी शो में शनिवार को डिंपली गांगुली से शादी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन अपने पासपोर्ट को पाने के लिए सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई के लिए पेश होंगे.

राहुल के खिलाफ मादक पदार्थ से संबंधित मामला चल रहा है और उन्होंने हनीमून मनाने के मकसद से मालदीव जाने के वास्ते पासपोर्ट वापस किये जाने के लिए दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है. नवदंपति की 10 मार्च को मालदीव जाने की योजना है.

राहुल ने 14 जून, 2006 को जमानत मिलने पर अपना पासपोर्ट जमा कर दिया था. राहुल ने पत्रकारों से कहा, ‘यदि अदालत से इजाजत मिल जाती है तो हम 10 मार्च को मालदीव जाएंगे और 14 को लौट आएंगे.’ राहुल ने कहा कि उनके परिवारवाले डिंपी से शादी के उसके फैसले से खुश हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं पूनम से काफी समय से नहीं मिला हूं. लेकिन जल्दी ही उनसे मिलूंगा.’ शनिवार को शादी के दौरान राहुल की मां भी मौजूद थीं. राहुल ने अपनी नयी जिंदगी के बारे में कहा, ‘डिंपी एक अच्छी दोस्त है और वह कोई भी कैरियर अपनाने को स्वतंत्र है.’ डिंपी ने कहा कि उनकी अभिनय में कैरियर बनाने की योजना है. राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि घर बसाने के बाद उनकी राजनीति में आने की योजना है.

Advertisement
Advertisement