देश के सबसे ऊंचे बांध को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है. 56 साल के इंतजार के बाद रविवार को इसका उद्घाटन हुआ. नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध देश का सबसे ऊंचा बांध है. 30 दरवाजे वाले बांध की ऊंचाई करीब 138 मीटर और लंबाई 1,210 मीटर है.