प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सरदार सरोवर बांध के उद्घाटन के बाद नेशनल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये किसी दल या सरकार का प्रोजेक्ट नहीं है. सरदार सरोवर बांध पानी के लिए तरसते लोगों का प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि नर्मदा का पानी पारस है. नर्मदा के पानी से भारत का स्वर्णिम इतिहास लिखा जाएगा.