राजधानी में आखिरकार सर्दी का आगाज हो ही गया. नवंबर के दूसरे हफ्ते में सर्दी ने दस्तक तो दे ही दी. सुबह से सूर्य देवता बादलों के पीछे छिपे हैं और चारों तरफ हल्का कोहरा नजर आ रहा है. ठंड भी इतनी पड़ रही है कि लोगबाग घर से गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं.