सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक पर ऐतिहासिक फैसला देते हुए ट्रिपल तलाक को खत्म कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का जश्न कोर्ट से बाहर मनाए जाने लगा है. लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए जलेबी खाकर जश्न मनाया. दरअसल ट्रिपल तलाक को खत्म करने को लेकर मुस्लिम महिलाओं आंदोलन करती रही हैं.कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर संसद में इसको लेकर कानून बनाए.