scorecardresearch
 
Advertisement

Amir Khan और Kiran Rao तलाक के बाद भी कैसे हैं साथ, खुद दोनों से सुनिए

Amir Khan और Kiran Rao तलाक के बाद भी कैसे हैं साथ, खुद दोनों से सुनिए

आमिर खान और किरण राव ने शनिवार को अपने अलग होने का ऐलान करते हुए एक बयान जारी किया था. इस बयान में आमिर और किरण ने बताया था कि दोनों 15 सालों की शादी के बाद अपने रास्ते अलग करने जा रहे हैं. दोनों अब पति-पत्नी नहीं रहेंगे, लेकिन बेटे आजाद की परवरिश साथ करेंगे. अब आमिर खान और किरण राव के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें अभिनेता Aamir Khan और Kiran Rao दोनों खुद ही कह रहे हैं वो अभी भी साथ हैं. ऐसा हम नहीं कर रहे वो दोनो खुद ही कह रहे हैं, सुनिए

Advertisement
Advertisement