बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने पत्नी किरण राव से तलाक का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. 3 जुलाई केा आमिर और किरण के इस ज्वॉइंट स्टेटमेंट ने बॉलीवुड गलियारे में खलबली मचा दी है. इस खबर के आने के बाद से ही यूजर्स ने आमिर खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. अब आमिर संग फिल्म रंगीला में साथ काम कर चुके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने यूजर्स को लताड़ लगाई है.
राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक ट्वीट कर यूजर्स को फटकार लगाई है. उन्होंने आमिर और किरण का तलाक लेने के फैसले की इज्जत करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'अगर आमिर खान और किरण राव को तलाक लेने में कोई परेशानी नहीं है तो इससे दूसरों को क्या परेशानी है. ट्रोलर्स इसे अपने पर्सनल आधार पर बेवकूफ तरीके से ट्रोल कर रहे हैं, जबकि कपल का बर्ताव बहुत प्रोफेशल रहा.'
दूसरे ट्वीट में राम ने आमिर और किरण को आगे के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा- 'आमिर और किरण, मैं श्योर हूं कि तुम जो भी कर रहे हो एक-दूसरे के भले के लिए कर रहे हो. और भविष्य में तुम दोनों के पर्सनल रीजन्स के लिए अच्छा हो इसलिए ये कर रहे होगे...ट्रोलर्स को नजरअंदाज करो.'
ब्रैड पिट से तलाक के बाद 15 साल छोटे सिंगर को डेट कर रही हैं एंजेलिना जोली?
If #AamirKhan and #KiranRao have no problem with divorcing each other , why the F…. should anyone else have it in the whole world ? Trollers are trolling it in a stupidly personal way , whereas the couple are being personally professional !
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 3, 2021
Hey #AmirKhan and #KiranRao am sure u are doing whatever u are doing wishing well for each other and to have happier times in future for both ur own personal reasons which would be obviously known best only to u..So F ____ the Trollers
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 3, 2021
I wish u both #AmirKhan and #KiranRao a very RANGEELA life much more COLOURFUL than before ..I believe that a divorce should be celebrated more than a marriage because divorces happen out of knowledge and wisdom …and marriages happen out of ignorance and stupidity
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 3, 2021
तलाक का जश्न मनाना चाहिए: राम गोपाल वर्मा
तीसरे ट्वीट में उन्होंने किरण और आमिर को विश करते हुए लिखा- 'मैं तुम दोनों को एक RANGEELA जिंदगी जो पहले से भी ज्यादा रंगीन हो, की शुभकामना देता हूं. मुझे लगता है शादी से ज्यादा तलाक का जश्न मनाना चाहिए क्योंकि तलाक कई बातों को समझने के बाद लियाा जाता है और शादी इग्नोरेंस और स्टूपिडिटी की वजह से होती है.'
आमिर खान-किरण राव ने किया अलग होने का ऐलान, क्यों ट्रोल हो रहीं फातिमा?
इस एक्ट्रेस संग नाम जोड़कर यूजर्स ने किया आमिर को ट्रोल
मालूम हो तलाक के ऐलान के बाद आमिर खान को यूजर्स ट्रोल कर रहे थे. कोई उनकी पिछली शादी तो कोई उनके कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा था. कुछ यूजर्स ने आमिर का नाम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ जोड़कर भी ट्रोल किया था.