बाप-बेटी के रिश्ते के पीछे हनीप्रीत और बाबा की हक़ीक़त ने दुनिया का दिमाग पहले ही घुमा रखा है. लेकिन अब इन दोनों को लेकर जो बात पता चली है, वो सबसे हट कर है. जी हां, डेरे एक पूर्व सेवादार ने खुलासा किया है कि हनीप्रीत और राम रहीम अपना एक बच्चा चाहते थे. दोनों का इरादा हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता को सामने रख कर एक बच्चे को जन्म देने का था, ताकि ये बच्चा आगे चल कर डेरे का प्रमुख बने. लेकिन विश्वास गुप्ता के विरोध की वजह से ये मुमकिन नहीं हो सका.