गुरमीत राम रहीम के पूर्व सेवादार गुरदास सिंह के मुताबिक राम रहीम ने 1999 में हनीप्रीत का रेप किया था, जिसके बाद हनीप्रीत डेरा छोड़कर चली गई थी. हालांकि राम रहीम के गुंडे हनीप्रीत को डरा-धमका कर वापस डेरा ले आए थे. हनीप्रीत ने तभी डेरे को बर्बाद करने की शपथ ली थी.