पुलिस को हनीप्रीत के होने की खबर तो मिलती है, मगर पुलिस के पहुंचने के पहले ही हनीप्रीत गायब हो जाती है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या कोई हनीप्रीत की मदद कर रहा है? अगर ऐसा है तो हनीप्रीत के ये मददगार मित्र कौन हैं? क्या ये पुलिसकर्मी हैं? कमांडों हैं या नेता हैं?