हरियाणा में कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां अशोक तंवर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने से उनके समर्थक नाराज हैं. उनका कहना है कि अशोक तंवर को हटाने का फैसला पार्टी आलाकमान ने दबाव में लिया है. नाराज कार्यकर्ताओं ने गुलाम नबी आजाद पर भी आरोप लगाया. हांलाकि, इस पूरे मामले में पर अशोक तंवर ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया. बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने अशोक तंवर से हाथों से प्रदेश अध्यक्ष की कमान लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को सौंपी है. वीडियो देखें.