बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम का काला चिट्ठा एक-एक कर खुल रहा है. किस तरह वो लड़कियों का शोषण करता था? कैसे उनसे धमकी देकर रेप किया जाता था? ये चार्जशीट में दर्ज है. लेकिन इस चार्जशीट में उन लड़कियों का भी जिक्र है, जो बाबा की खास शिष्याएं थीं और इनका काम था चुनी हुई साध्वियों को बाबा की गुफा में धकेलना. बाबा इन साध्वियों को कहता था विषकन्या. देखिए पूरा वीडियो....