डेरा में तलाशी अभियान के बीच आजतक की टीम बाबा राम रहीम के सिरसा आश्रम में पहुंची और अलग-अलग जगहों का जायजा लिया. आजतक संवादादाता सतेंद्र चौहान बाबा की गुफा के करीब भी पहुंचे, जहां आज पुलिस ने छापा मारा है. बाबा के सिरसा आश्रम में तलाशी अभियान का आज दूसरा दिन है. सुबह से पुलिस की टीमें डेरा के कोने-कोने की तलाशी ले रही है. आज पुलिस बाबा के उस गुफा तक पहुंची, जहां बलात्कारी बाबा गुनाहों को अंजाम दे रहा था. अब उस गुफे का एक-एक सच सामने आ रहा है. देखिए पूरा वीडियो....