कोरोना संकट के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान में टोंक के कसाईबाड़ा में गश्त कर रहे पुलिसवालों पर शुक्रवार की सुबह हमला हुआ. बीते दिनों पंजाब के पटियाला की सब्जीमंडी में निहंग सिख ने पुलिसकर्मी का हाथ ही तलवार से काट दिया. इसी हफ्ते बंगाल के आसनसोल में क्वारंटीन सेंटर के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिसटीम पर हमला. इसी हफ्ते बंगाल के आसनसोल में क्वारंटीन सेंटर के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिसटीम पर हमला किया था. बिहार के मोतिहारी में भी पुलिसवालों पर हमला हुआ था, गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. और यूपी के मुरादाबाद की घटना को कौन भूल सकता है जब स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ पुलिसवाले पत्थरबाजी के शिकार हुए. लेकिन क्या इन हमलों के पीछे की तंग सोच की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो रही है? इसी मुद्दे पर बात करने के लिए आजतक के कार्यक्रम दंगल में जुड़े यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह. इस चर्चा के दौरान पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने इन हमलों की निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि यही हरकत इस्लामिक देशों में की होती तो.