scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस पर हमले: संगीत रागी का जैदी पर तंज- यह आपके समाज की मानसिकता का नतीजा

पुलिस पर हमले: संगीत रागी का जैदी पर तंज- यह आपके समाज की मानसिकता का नतीजा

सोचिए जब कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा देश घर के भीतर हो, तो ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों पर हमला हो जाए, वो भी क्यों? किसी अफवाह के चलते, तंग सोच का शिकार होकर के, किसी गलतफहमी की वजह से. और ये कोई ऐसी अकेली वारदात न हो, बल्कि हर बीतते दिन के साथ किसी नये इलाके में ऐसी घटनाओं को दोहराया जाए. इन घटनाओं में या तो स्वास्थ्यकर्मी या फिर पुलिसवाले निशाना बनाए जाएं, तो आप क्या कहेंगे? इसी मुद्दे पर बात करने के लिए आजतक के कार्यक्रम दंगल में जुड़े सीपीआई के नेता अमीर हैदर जैदी और प्रोफेसर संगीत कुमार रागी. इस चर्चा के दौरान के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब संगीत कुमार रागी ने अमीर हैदर जैदी पर तंज कसते हुए कहा क‍ि पुलिस पर हमलेआपके समाज की मानसिकता का नतीजा है.

Advertisement
Advertisement