रक्षामंत्री अरुण जेटली के चीन पर दिए बयान पर चीनी विदेश मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चीन भी 1962 से बहुत आगे निकल चुका है और अपनी सीमा की रक्षा के लिए सारी जरूरी उपाय़ करेगा. पिछले दिनों अरुण जेटली ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान चीन के उस बयान पर टिप्पणी की थी जिसमें चीन ने कहा था कि भारत को 1962 के इतिहास से सीख लेनी चाहिए. जेटली ने कहा था कि सिक्किम का ताजा विवाद चीन की देन है. चीनी विदेश मंत्री का कहना है कि भारत को 1890 की संधि का सम्मान करते हुए सीमा से सैनिक हटा लेना चाहिए.