चीन ने एक विवादित नक्शा जारी किया है. इस नक्शे में भारतीय सैनिकों के बॉर्डर क्रास करने को दिखाया गया है. नक्शे में बताया गया है कि भारतीय सेना ने डोकलम पास बॉर्डर से चीन की सीमा में एंट्री की. वहीं इस नक्शे में भूटान के कुछ हिस्से पर भी बीजिंग का अधिकार दिखाया गया है.