अपने बेटे की करतूत के लपेटे में बूटा सिंह भी आ गए हैं. सीबीआई ने जहां बूटा सिंह से पूछताछ की बात कही है वहीं मामले के आरोपी सरबजोत के दिल्ली घर से पुलिस ने एक 38 बोर और दो 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है जिनके कागजात सरबजोत पेश नहीं कर सके हैं.