scorecardresearch
 

वरिष्‍ठ नेता बूटा सिंह से पूछताछ करेगी सीबीआई

बूटा सिंह के पुत्र सरबजोत के घर से हथियार बरामद होने के बाद सीबीआई अब खुद बूटा सिंह से भी पूछताछ करेगी. उन्‍होंने कहा है कि वे पूछताछ का सामना करने को तैयार हैं.

Advertisement
X

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता बूटा सिंह के पुत्र सरबजोत के घर से हथियार बरामद होने के बाद केंद्रीय जांच ब्‍यूरो अब खुद बूटा सिंह से भी पूछताछ करेगी.

बूटा सिंह ने दी सफाई
सरबजोत के घर से सीबीआई के छापे के दौरान कुछ हथियार मिले हैं. इन हथियारों को अवैध बताया जा रहा है, क्‍योंकि इनके कागजात अब तक सीबीआई को नहीं सौंपे गए हैं. बूटा सिंह ने कहा है कि वे सीबीआई पूछताछ का सामना करने को तैयार हैं.

हवाला मामले में भी जांच
इससे पहले बूटा सिंह ने कहा था कि उनका राजनीतिक कैरियर खत्‍म करने की साजिश के तहत उनके बेटे की गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि बूटा सिंह के बेटे सरोबजीत सिंह को सीबीआई ने नासिक के एक ठेकेदार से रंगे हाथों घूस लेते दिल्‍ली में गिरफ्तार किया था. साथ ही सीबीआई सरोबजीत से हवाला मामले को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement