वरिष्ठ कांग्रेस नेता बूटा सिंह के पुत्र सरबजोत के घर से हथियार बरामद होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो अब खुद बूटा सिंह से भी पूछताछ करेगी. सरबजोत के घर से सीबीआई के छापे के दौरान कुछ हथियार मिले हैं. इन हथियारों के कागजात अब तक सीबीआई को नहीं सौंपे गए हैं.