पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह ने अपने बेटे की गिरफ्तारी को साजिश करार दिया है.
कैरियर खत्म करने की साजिश
बूटा सिंह ने कहा कि उनका राजनीतिक कैरियर खत्म करने की साजिश के तहत उनके बेटे की गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि बूटा सिंह के बेटे सरोबजीत सिंह को सीबीआई ने नासिक के एक ठेकेदार से रंगे हाथों घूस लेते दिल्ली में गिरफ्तार किया है. साथ ही सीबीआई सरोबजीत से हवाला मामले को लेकर भी पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार सरोबजीत को सीबीआई दिल्ली से मुंबई लेकर गई है. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद कई और मामले सामने आएंगे.