पटना वालों के लिए उतरता सैलाब अब काला पानी की सजा बन गया है. पानी कम है इसिलए नाव नहीं चल रही. अब सड़ रहे कचरे और बदबूदार पानी के बीच से गुजरना लोगों की मजबूरी है. वहीं, पटना के कंकड़बाग कॉलोनी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सड़क के गड्ढे पानी से भले ही छुप गए हैं लेकिन अपनी मौजूदगी दर्ज करा ही गए. राहत सामग्री से लदे ट्रैक्टर का इंजन तो निकल गया लेकिन ट्रॉली संभल नहीं पाई. पीछे बैठे पुलिस वाले के साथ पूरी ट्रॉली पानी में गिर गई.