आसमान से गिरे और खजूर में अटके. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान पिलिन शांति से गुजर गया, मगर तूफान गुजरने के करीब दो हफ्ते बाद हिंदुस्तान के तीन राज्य बुरी तरह बाढ़ की चपेट में घिरे हैं. ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आसमान से आफत बरसी है.