आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है. यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र को लेकर हो रही है. आम आदमी पार्टी ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि 'इंडिया गठबंधन जो था वो लोकसभा का जो चुनाव था उसके लिए था.' संजय सिंह बोले कि हरियाणा, दिल्ली और बिहार में पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा है और दो राज्यों में हुए उपचुनाव में भी अकेले ही लड़ी थी.