राजस्थान के भीलवाड़ा में उफनती नदी के कहर में एक बस बुरी तरह से फंस गई. भारी बारिश के बाद नदी में जबरदस्त उफान था लेकिन यात्रियों से भरी बस लेकर ड्राइवर सड़क पार करने लगा. नदी का हाहाकारी पानी सड़क पर था. बस आगे बढ़ती गई लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वो एक तरफ झुकने लगी.