कुदरत के कहर से न्यूयॉर्क शहर भी नहीं बच पाया. सैंडी तूफान से न्यूयार्क के सबवे और सभी 10 सुरंगो में पानी भर गया. बाजार ठप हो गया और कई इलाकों में पीने के पानी और बिजली की किल्लत हो गई. टूरिज्म उद्योग पर भी इसका असर पड़ा और विदेशी सैलानियों ने पिछले कई दिनों से यहां आना छोड़ रखा है. तबाही के इस तूफान में तहस-नहस हुए घरबार को दोबारा ठीक करने में काफी वक्त लगेगा.