अन्ना के मंच से सांसदों और नेताओं पर टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ चुका है. फ़िल्म अभिनेता ओमपुरी और टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी के मामले की जांच के लिए संसद की विशेषाधिकार समिति को नोटिस जारी किया गया है. समिति ओमपुरी और किरण बेदी से सफ़ाई भी मांगेगी.