पिछले करीब 7 सालों में भारत का शायद सबसे बड़ा औद्योगिक हादसा है. अबतक 26 की मौत हो चुकी है 100 के करीब घायल हैं. कई गंभीर हैं. हादसे के फौरन बाद आज राहुल गांधी अपना गुजरात दौरा छोड़कर सूरत से सीधे रायबरेली पहुंचे. रायबरेली उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. इस बीच केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्री आर के सिंह भी ऊंचाहार पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय मॉरीशस में हैं. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया.