प्लीज दिल्ली को बचा लीजिए... ये आज हमारी नहीं सभी दिल्ली वालों की गुहार है. आज इसी पर है हमारा स्पेशल पांच का पंच.. और इसी पर हम आपके सामने लेकर आए हैं वो हकीकत जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. आज एक नहीं दो नहीं बल्कि चार चार मुख्यमंत्रियों को रिपोर्ट देखनी होगी... खुद मोदी सरकार को भी समझना होगा .. और देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश के खुल्लम खुल्ला उलंलघन पर सोचना होगा. इसीलिए आज हम खुद ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आपके लिए आए हैं. जो बताएगा की देश के सवा करोड़ से ज्यादा लोगों का दम कैसे घोंटा जा रहा है. थोड़ी देर में सूर्यास्त का वक्त हो जाएगा .. लेकिन आज दिल्ली एनसीआर में सुबह हुई ही नहीं... आज सूरज देवता ने दर्शन नहीं दिए .. दिखाएंगे आपको उन बच्चों की आप बीती जिनकी हर सांस पर खतरा है. इसके अलावा डाक्टरों की बात भी बताएंगे .. समझाएंगे कि आप अगर ऐसे दमघोंटू माहौल में हैं तो आपको क्या क्या करने की जरूरत है. इससे पहले कि हम आपके सामने कुछ आंकड़े रखें. दिखाते हैं आपको आज दिल्ली एनसीआर की ये रिपोर्ट.