उत्तरकाशी के धराली गांव में हुए हादसे को 64 घंटे से अधिक हो गए हैं. मलबे में दबे 60 से अधिक लोगों की तलाश अब तक शुरू नहीं हो पाई है, और रेस्क्यू में चार दिन और लग सकते हैं. धराली में विशाल मलबा है, जिसे हटाने के लिए केवल तीन जेसीबी मशीनें. हाईटेक थर्मल सेंसिंग उपकरण और बड़ी मशीनें सड़क बाधित होने के कारण अटकी हैं. धराली तक सड़क खुलने में तीन-चार दिन और लगेंगे.