उत्तराखंड में आई आपदा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. मसूरी-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गया है, जिससे आवागमन ठप है. वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन लोग पैदल ही सफर तय करने को मजबूर हैं.