उत्तराखंड में आपदा के बाद भटवाड़ी और धराली के बीच सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. भटवाड़ी में लगभग 60 मीटर और पापड़घाट के पास 100 मीटर से कम की दरारें आ गई थीं. भारतीय सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की विशेष टीम ने रात-दिन काम किया. रात में सड़क खोलने के बावजूद सुबह फिर से धंसाव हो गया. देखें BRO ने क्या-क्या बताया.