सावन के पवित्र महीने का पहला दिन है और हरिद्वार में हर की पौड़ी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं. यह पर्व आस्था और भक्ति का सैलाब लेकर आया है. कांवड़ यात्री अपने-अपने शिवालयों की ओर रवाना होने के लिए कांवड़ सजा रहे हैं. इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के पहले दिन गोरखपुर में गोरखनाथ मठ के शिवालय में रुद्राभिषेक किया है.