उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार परेशानी आ रही है. खराब मौसम और बारिश के कारण बचाव कार्य में विलंब हो रहा है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते वे घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही हैं. दिल्ली से भी बचाव दल रवाना किए गए हैं। बताया गया है कि अगले एक घंटे का और अलर्ट है, जो शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक था.