उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ लेकर लोगों को ठगने वाले भेषधारियों के खिलाफ़ प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू की है. इसके लिए 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक कुल 25 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद यह अभियान हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जैसे शहरों में ज़ोर पकड़ रहा है.