scorecardresearch
 
Advertisement

धराली में कुदरत का कहर! चंद सेकंड में सब तबाह, देखें क्या बोले पीड़ित?

धराली में कुदरत का कहर! चंद सेकंड में सब तबाह, देखें क्या बोले पीड़ित?

धराली में अतिवृष्टि के बाद भयावह मंजर देखा गया. स्थानीय लोगों के स्वरोजगार के लिए खोले गए प्रतिष्ठान, होटेल्स और दुकानें पूरी तरह तबाह हो गईं. कई लोगों के मरने और लापता होने की सूचना है. प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है और फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. धराली के स्थानीय व्यवसायी भूपेन्द्र जी ने उस दिन का आँखों देखा हाल बताया. उन्होंने बताया कि हल्की बारिश के बाद अचानक चंद सेकंड में सब कुछ तबाह हो गया, लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला.

Advertisement
Advertisement