केदारनाथ धाम की यात्रा इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ से गुलजार है. चार दिन की छोटी अवधि में ही लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्थान के दर्शन कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की है. टोकन सिस्टम के माध्यम से जमावड़ा आसानी से नियंत्रित किया जा रहा है. भक्त गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और अपनी खुशियों को साझा कर रहे हैं.