उत्तराखंड के रुद्रपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश में तेज गति से विकास हुआ है, जिससे सेवा क्षेत्र का निर्यात दोगुना और कुल निर्यात में छियत्तर प्रतिशत की वृद्धि हुई है. भारत कई सालों से सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है. उन्होंने इस मिथक को गलत साबित किया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास से गरीबों का कल्याण नहीं हो सकता.