उत्तरकाशी के धराली गांव में 5 अगस्त को खीरगंगा नदी में आए सैलाब से भारी तबाही मची है. पूरा धराली गांव मलबे में डूब गया है और हर तरफ बर्बादी का मंजर दिख रहा है. इस आपदा के बाद हर्षिल में बनी अस्थाई झील ने नई चिंता बढ़ा दी है. भागीरथी नदी में आए मलबे के कारण उसका प्रवाह रुक गया, जिससे यह विशाल झील बन गई है.