उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को दो जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. धराली और सुखी टॉप में बादल फटने के बाद सैलाब आ गया. धराली इलाके में 100 से ज्यादा लोगों के लापता होने का दावा किया गया है. गंगोत्री के पास धराली में स्थानीय लोगों और यात्रियों सहित लगभग 200 लोग मौजूद थे. हर्षिल के पास आर्मी का कैंप भी इसकी चपेट में आया है, जहाँ चौधरी राजपूताना राइफल्स की यूनिट तैनात है.