उत्तरकाशी में भारी तबाही के बाद 100 से ज्यादा लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जोशीमठ के पास भूस्खलन से बद्रीनाथ मार्ग भी बंद हो गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में आपदाओं की बढ़ती संख्या जीवन के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है. 5 अगस्त की तबाही ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के जीवन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.