हर्षिल में आपदा का प्रभाव दिखा है, जहाँ 14 राजपूताना राइफल्स की यूनिट तैनात है. नदी किनारे बना हेलिपैड बह गया है. भारी बारिश के कारण हेलिकॉप्टर से राहत बचाव कार्य नहीं हो पा रहा है. राज्रव के कैंप वाले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. बड़ी खबर यह है कि 10 जवान और एक जेसीओ लापता होने की आशंका है. हर्षिल में बादल फटने की दो घटनाओं के बाद पहाड़ों से लगातार मलबा नीचे आ रहा है.