उत्तरकाशी के अर्शी गांव में दोपहर करीब 2 बजे बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. इस फ्लैश फ्लड के कारण कई घर, कॉटेज और होटल मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर रवाना की गईं. चार धाम यात्रा के लिए तैनात दो टीमें (मनेरा और बटकोट) को भी राहत कार्य में लगाया गया है. देहरादून से भी एक टीम भेजी गई है और दो टीमें एयरलिफ्ट के लिए तैयार हैं, हालांकि मौसम के कारण आवाजाही बाधित है.