इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. चारधाम यात्रा के दौरान इस बार मौतों का आंकडा भी लगातार बढ रहा है. अब तक 41 यात्रियों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में मॉनसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी है और बारिश ने चारधाम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. हाल में कुछ दिन हुई बारिश के बाद यमुनोत्री धाम से 25 किमी पहले रानाचट्टी के पास हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंस गया. यहां से केवल छोटे वाहन ही निकल पा रहे हैं. देखें ये वीडियो.