scorecardresearch
 
Advertisement

किसी ने बद्री विशाल का नारा लगाया, किसी ने गाया गाना! मौत के मुंह से निकले लोगों ने सुनाई कहानी

किसी ने बद्री विशाल का नारा लगाया, किसी ने गाया गाना! मौत के मुंह से निकले लोगों ने सुनाई कहानी

उत्तराखंड के हादसे में अबतक 26 लोगों की जान चली गई है, जबकि करीब 171 लोगों की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुसार, ISRO, DRDO की मदद से पूरी तबाही को परखा जा रहा है, ताकि जल्दी से रिकवरी शुरू की जा सके. इस बीच आजतक संवददाता ITBP के अस्पताल पहुंचे और बात की उन पीड़ितों से जो NTPC की सुरंग से रेस्क्यू किए गए थे. इन पीड़ितों ने बताया कैसे इतनी देर वो लोग सुरंग में फंसे रहे. पीड़ितों ने बताया कि उन 7 घंटों में हमने गाना गाया, एक्सरसाइज की. इस वीडियो में मौत के मुंह से निकले लोगों की जुबानी सुनें कैसे बीते उनके वो 7 घंटे.

In this video, watch 12 survivors of Chamoli disaster. AajTak correspondent visited ITBP hospital to meet those who were rescued from the NTPC tunnel. On camera, these people shared their experiences of that 7 hours, when they were trapped inside the tunnel. Watch the video.

Advertisement
Advertisement