scorecardresearch
 
Advertisement

Tapovan में मलबे से भरी Tunnel, रेस्क्यू टीम के लिए मुश्किल ऑपरेशन, लापता हैं 202 लोग!

Tapovan में मलबे से भरी Tunnel, रेस्क्यू टीम के लिए मुश्किल ऑपरेशन, लापता हैं 202 लोग!

उत्तराखंड आपदा में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. आपदा में मरनेवालों की संख्या 18 हो गई है. अब भी 202 लोग लापता हैं. रेस्क्यू के काम में कई एजेंसियों को लगाया है. तपोवन सुरंग में रेस्क्यू का काम काफी मुश्किल भरा है. सेना और एनडीआरएफ की टीम टनल में घुसी है. चमोली के तपोवन पावर प्रोजेक्ट में कल आई तबाही के बाद अभी भी कई जिंदगियां फंसी हैं. लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू मिशन रात से ही जारी है. सबसे बड़ी चुनौती तपोवन की दूसरी सुरंग को लेकर है, जिसमें कई लोग फंसे हैं. करीब ढाई किलोमीटर लंबी ये सुरंग मलबे भर गई है. उत्तराखंड के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही के बाद सबसे पहले आजतक ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement